बीबी नगर स्थित गन्ना समिति संघ पर पंचायत का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन
चंद्रपाल सिंह लोधी राजपूत
जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
लंदशहर / बीवी नगर स्थित गन्ना समिति संघ पर पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री कैलाश उग्रसेन ने की तथा संचालन आलोक राठी ने किया पंचायत में पहुंचे मुख्य रूप से युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य जिला प्रभारी चौधरी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान तहसील अध्यक्ष यशपाल चौधरी आदि पदाधिकारीयों ने भाग लिया पंचायत में मुख्य मुद्दा खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अनुचित रूप से ब्लॉक ऊंचा गांव के गांव नरसेना में स्थित भगवाना मुकदम के यहां अवैध रूप से छापामारी तथा सहायक आयुक्त विनीत कुमार द्वारा संगठन को लेकर अभद्र टिप्पणी तथा बुजुर्ग किसान को अपशब्द बोलना आदि के खिलाफ रोष व्यक्त किया तथा संगठन ने एकजुट होकर खाद्य एवं रसद विभाग के खिलाफ आंदोलित होने की कसम खाई बहुत जल्द विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा, क्योंकि खाद्य एवं रसद विभाग के डी ओ विनीत कुमार द्वारा अमीर एवं रसूखदारों की फैक्ट्री एवं दूध के प्लांटो पर छापामारी न करना स्याना सहित समस्त बुलंदशहर में साठ गांठ कर बड़ी-बड़ी दूध की अवैधफैक्ट्रियां चलवाना पनीर मावा की अवैध फैक्ट्री चलवाना सभी से हफ्ता वसूली करना तथा किसी गरीब किसान के छोटे से कार्य पर अवैध रूप से छापा मार कर स्वयं को सरकार की नजरों में धूल झोंक कर अच्छा दिखाना।
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र ने कहा बहुत जल्द कलेक्ट्रेट पर डीओ विनीत कुमार के खिलाफ उसकी संपत्ति की जांच को व बर्खास्तगी की मांग को लेकरअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन व प्रशासन की होगी। उसके बाद तहसील स्याना की समस्याओं का भी अंबार रहा पिछले काफी समय से आंदोलित किसानों की समस्याएं हल नहीं हो रही
गुस्साए किसानों से वार्ता को लेकर पहुंचे तहसीलदार अजय कुमार को किसानों ने मौके पर कई घंटे तक बंधक बनाए रखा तथा कई समस्याओं का मौके पर निपटारा कराने के बावजूद ही जिलाअधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार स्याना अजय कुमार को सोपा, उसके बाद निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी जी के निर्णय अनुसार कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तारीख तय की जाएगी
पंचायत में उपस्थित:-जिला प्रभारी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान ,तहसील अध्यक्ष यशपाल चौधरी ,युवा जिला उपाध्यक्ष आलोक राठी , खानपुर नगर अध्यक्ष सावेज खान, ऊंचा गांव ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह राणा, संजू राणा, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ,कुलदीप अग्रसेन, जगबीर चौधरी, श्री सोहनलाल शर्मा ,बालकिशन शर्मा ,दिनेश शर्मा ,रोहित सिंह, धर्मवीर सिंह ,बाबा बजरंगबली ,वीर सेन ,डॉक्टर बबलू शर्मा, किशोरी सिंह ,नेपाल चौधरी ,प्रदीप गोड ,जितेंद्र शर्मा ,रमेश सिंह, चंद्रवीर सिंह ,बीजे प्रधान ,उदल सिंह ,बिरजू शर्मा ,रमेश चंद्र ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे