निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राया में किया चंदन कार्यक्रम का आयोजन राया , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राया के अम्बा प्रसाद विद्यालय में मंगलवार की सायं चंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक पारस पार्थ ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ध्वज प्रणाम के साथ चंदन कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नए स्वयंसेवको का परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया । सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान ब्लोक प्रमुख श्रीमती चंचल चौधरी, बिभाग प्रचारक पारस, बिभाग सह बिभाग कार्यवाह डॉ संजय, जिला प्रचारक,कुशअवतार ,जिला कार्यवाहक अरुण,खण्ड संचालक डॉ धर्मेंद्र, मानसिंह, शंकरलाल,रायसिंह,देवीचरण ,कपिल,कृपाल,सत्तपाल,शैलू मोहित,वेदप्रकाश ,राजेश ब्रजमोहन,रघुराज,डॉ शिवदत्त,अखिल ,भूपेश,राकेश शर्मा,चंचल चौधरी,डॉ अजीत,रन सिंह,मनोज शर्मा,आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।