अज्ञात महिला को चोर समझ कर पीटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 04 गिरफ्तार

अज्ञात महिला को चोर समझ कर पीटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 04 गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द्र कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा ग्राम भभई में महिला को लाठी डण्डों से मारकर हत्या करने के नामजद अभियुक्त सहित विवेचना से प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 25.08.2025 को वादी सत्यनारायण पुत्र लालजी निवासी ग्राम लोधी थाना बसंतपुर जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि दिनांक 22.08.2025 को मेरी माँ देवंती पत्नी लालजी सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुण्ड म0प्र0 आँख का इलाज कराने कैम्प के माध्यम से आयी थी । जो वहाँ एडमिट होने के बाद दिनांक 24.08.2025 को अस्पताल से बिना बताये भटकते हुए ग्राम भभई चौकी शिवरामपुर में छोटेलाल पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी भभई चौकी शिवरामपुर के खेत पहुंच गयी । छोटेलाल उपरोक्त ने कुछ ग्राम वासियों के साथ मिलकर लाठी डण्डो से मेरी माँ के साथ मारपीट की जिससे उनकी मृत्यु हो गयी । इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 542/25 धारा 105 बीएनएस बनाम छोटेलाल उपरोक्त व कुछ ग्रामवासी पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को घटना में सम्मलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आज दिनांक 26.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली कर्वी पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त छोटेलाल उपरोक्त व विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. पप्पू वर्मा पुत्र शंकर लाल 2.मत्तू यादव उर्फ सतेन्द्र पुत्र छुट्टन यादव 3.बच्चा पुत्र जयकरन निवासीगण भभई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन उपरान्त धारा 105 बीएनएस का लोप करते हुए धारा 103(1),191(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गठित टीम द्वारा विवेचना से प्रकाश में आये शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।