विधायक कलेक्टर एसपी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल समारोह का किया शुभारंभ हर खेल एक नई सीख देता है विधायक श्री शाह हम सभी किसी न किसी खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं कलेक्टर श्री शुक्ला

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन ! सिंगरौली / हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है आज इसी उपलक्ष्य में राजमाता चून कुमारी कुमारी स्टेडियम बैढ़न में विधायक श्री रामनिवास शाह कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिलीप शाह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुंदरलाल शाह की गरिमामय उपस्थिति में तीन दिवसीय खेल समारोह का शुभारंभ किया गया यह खेल समारोह 29 अगस्त तक से 31 अगस्त तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग की सहभागिता से आयोजित किया जिसमें फुटबॉल कबड्डी एवं एथलेटिक्स से संबंधित विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
समारोह के दौरान विधायक श्री शाह द्वारा स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए सदा तत्पर रही है। उन्होंने कहा कि हर खेल में कुछ नई सीख होती है जिसे हमें अपने जीवन में शामिल कर बेहतरी की ओर बढ़ाना चाहिए। खेलेगा भारत ,खिलेगा भारत अभियान के माध्यम से सरकार युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान कर रही है। मैं युवाओं से अनुरोध करूंगा कि इस अभियान में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठाएं
वही कलेक्टर श्री शुक्ल के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों एवं बच्चों को भारत के ओलंपिक खेलों में हॉकी खेल अंतर्गत किए गए बेहतरीन ऐतिहासिक प्रदर्शन की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हमें मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से सीख लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है यह शारीरिक क्षमता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ता है अतः हमें किसी न किसी खेल को अपने जीवन का हिस्सा बना चाहिए। इसी के साथ प्राधिकरण अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी बच्चों के जीवन में खेल की महत्वता के बारे में जानकारी दें। उद्बोधन के उपरांत बच्चों को सिंगरौली विधायक श्री शाह ने उपस्थित खिलाड़ियो एवं बच्चो को शारिरिक रूप से फिट मानसिंग रूप से मजबूत रहने की शपथ दिलाई। साथ ही आज 29 अगस्त को आयोजित होने वाले एमएससी बैढ़न बनाम शाहपुर फुटबॉल क्लब के बीच होने वाले फुटबॉल मैच का विधायक द्वारा शुभारंभ कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर एसडीएम सृजन बर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, ब्लॉक समन्वयक राकेश मिश्रा, फुटबॉल कोच अजहर अली, कबड्डी कोच सुख चैन शुक्ला सहित आमजन उपस्थित रहे