दिव्यांग जनो हेतु शिविर का आयोजन आज कृतिम अंग सहित सहायक उपकरणो से कराये जायेगे लाभान्वित

दिव्यांग जनो हेतु शिविर का आयोजन आज कृतिम अंग सहित सहायक उपकरणो से कराये जायेगे लाभान्वित

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / दिव्यांग जनो हेतु विशेष शिविरो का आयोजन 15 जुलाई से तीनो जनपद क्षेत्रांतर्गत आयोजित किए जायेगे जिसमें जॉच उपरांत दिव्यांगो हेतु कृतिम अंग एवं वृद्धजन हेतु उपकरण चिन्हांकन किया जायेगा। जिसके तहत जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के नगर परिषद सरई के गॉधी वार्ड एवं ग्राम पंचायत बागाडीह में शिविर का आयोजन होगा। वही चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत गोपला में बैढ़न जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत जमगड़ी में शिविर का आयोजन होगा। शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा।उक्त शिविर में पहुचकर लाभ उठाए।