रनिया में पप्पू शर्मा ने कराया मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा,पहुंचे कामदगिरि के रामस्वरूपाचार्य जी महाराज,हुआ भव्य भंडारा

रनिया में पप्पू शर्मा ने कराया मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा,पहुंचे कामदगिरि के रामस्वरूपाचार्य जी महाराज,हुआ भव्य भंडारा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात रनिया में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब समाजसेवी पप्पू शर्मा द्वारा नवनिर्मित नर्मदेश्वर मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कामदगिरि, चित्रकूट से पधारे परम पूज्य जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने विधिवत मंत्रोच्चार और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन और हवन पूजन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और वातावरण संपूर्ण रूप से भक्तिमय हो उठा था। रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म, सेवा और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंदिर केवल ईश्वर की मूर्ति नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का केंद्र होता है। इस शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में दूर-दराज से आए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पप्पू शर्मा ने बताया कि यह आयोजन उनकी वर्षों की श्रद्धा और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला,जगदीश शर्मा,पप्पू शर्मा,विकाश शर्मा,आकाश शर्मा, प्रकाश शर्मा,अविनाश शर्मा,सोनू गुप्ता,संजय गुप्ता,रोशन शर्मा,बउआ गुप्ता,दयाशंकर गुप्ता,सूरज शर्मा, सुनील शर्मा, दुर्गा प्रसाद द्विवेदी, शिव प्रकाश शर्मा,आदि वरिष्ठ जन मौजूद रहे। समूचा रनिया कस्बा इस आयोजन में सहभागी बना और आयोजन को भव्यता प्रदान की। यह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।