जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मऊ में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं से विधि विधान से रक्षा बधवाई ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मऊ में रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं से विधि विधान से रक्षा बधवाई ।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी गया गया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को मिष्ठान एवं चॉकलेट सहित उपहार भी दिए। इस अवसर पर उपस्थित उप जिलाधिकारी मऊ तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी एवं पत्रकार बंधुओ को भी छात्राओं ने रक्षा बांधे। जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर कहा कि यह भाई बहन का पवित्र त्यौहार है इस पवित्र त्यौहार के अवसर पर मै जनपद वासियों को बधाई देता हूं। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तनुषा टी आर, उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, तहसीलदार राम सुधार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त सहित पत्रकार बंधु व अध्यापक उपस्थित थे।