चित्रकूट प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० की अध्यक्षता में राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सरधुवा में हुआ

चित्रकूट प्रभारी मंत्री/  राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र०  की अध्यक्षता में राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सरधुवा में हुआ
चित्रकूट प्रभारी मंत्री/  राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र०  की अध्यक्षता में राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सरधुवा में हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। प्रभारी मंत्री / राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० मनोहरलाल जी (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सरधुवा में हुआ ।राहत शिविर में जानकी देवी, चंद्र किशोर, राममिलन, उषा, विष्णु, ओमप्रकाश, लवलेश, संतु आदि 50 को लाई ढाई किलो, चना 2 किलो, भुना चना 2 किलो, चीनी 1 किलो, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस एक पैकेट, मोमबत्ती एक पैकेट, नहाने का साबुन दो, बाल्टी एक, ट्रिपाल एक, आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, अरहर की दाल 2 किलो, आलू 10 किलो, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल 1 किलो, नमक 1 किलो, सेनेटरी पैड 20, कपड़ा दो, तौलिया एक, सूती कपड़ा एक, बैग दो, मग एक, डेटॉल 10 इस प्रकार कुल 26 सामग्री का किट बनाकर वितरण किया गया ।जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है । माननीय मंत्री जी ने कहा कि अधिक बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया जिससे बाढ़ आ गई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है इसको देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने राहत वितरण के लिए निर्देशित किए हैं जो कार्य हो रहा है । उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी, यमुना नदी का पानी बढ़ने से यह क्षेत्र प्रभावित हुआ है।उन्होंने कहा कि जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, कहा कि जहां-जहां पर आपदा आई है वहां पर राशन वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जहां भी नुकसान हुआ है सरकार द्वारा मदद की जा रही है इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान है एवं सदैव आपके साथ सरकार खड़ी है ।उन्होंने कहा कि जिनके घर प्रभावित हुआ है उप जिला अधिकारी निरीक्षण कर अवगत कराए कोई भी प्रभावित घर छूटने न पाए ।तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी राजापुर आर आर रमन, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, तहसीलदार भारत सिंह, जिला महामंत्री मनोज तिवारी, सुरेश अनुरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे ।