नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय ने साधन सहकारी समिति बरदरी में बंटवाई खाद

नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय ने साधन सहकारी समिति बरदरी में बंटवाई खाद

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र में यूरिया खादों के लिए मारा मारी चल रही है मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे साधन सहकारी समिति बरदरी के सचिव ने जैसे ही खाद वितरण शुरु किया बडी संख्या में किसानों की भीड उमड पडी जल्दी खाद लेने को लेकर कुछ किसान आपस में तकरार करने लगे सचिव ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय,आदि मौके पर पंहुच कर किसानों को समझा कर लाइन में लगवा कर खाद का वितरण नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय व पुलिस की मौजूदगी में करवाया।