थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा काशीराम कॉलोनी उमरी में हुई चोरी के नामजद 02 अभियुक्तों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव के मार्गदर्शन में थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा काशीराम कॉलोनी उमरी मानिकपुर में हुई चोरी के नामजद 02 अभियुक्तों को चोरी की 39 अदद लोहे की छड़, 08 बिजली का बोर्ड,17 चिटकनी,10 हत्था लोहे के, 01 सरकुण्डा लोहा, 01 एंगल लोहे का, 03 अदद हथौड़ा, 01 अदद छैनी के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता- 1. दिवाकर कोल पुत्र सत्यनारायण कोल निवासी उमरी थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट 2. छोटा कोल पुत्र नन्दा कोल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी उमरी थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट बरामदगी- 39 अदद लोहे की छड़ 08 बिजली का बोर्ड 17 चिटकनी 10 हत्था लोहे के 01 सरकुण्डा लोहा 01 एंगल लोहे का 03 अदद हथौड़ा लोहे का 01 अदद छैनी गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक/समय- काशीराम कॉलोनी से लगभग 500 मीटर आगे मानिकपुर रोड /04.08.2025/16.25 बजे संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनाँक 03.08.2025 को वादी रामपाल पुत्र झुन्नी निवासी ग्राम हेला थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दिया गया कि दिनांक 02.08.2025 को समय करीब 09 बजे दिन काशीराम कॉलोनी उमरी के पास बने कमरों के लोहे कि खिड़की के राड,एंगल व लाइट बोर्ड का समान दिवाकर कोल पुत्र सत्यनारायण कोल व छोटा कोल पुत्र नन्दा कोल निवासीगण ग्राम उमरी थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा चोरी करके ले जाना। इस सूचना पर मु0अ0सं0 139/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 1. दिवाकर कोल पुत्र सत्यनारायण कोल उम्र 24 वर्ष निवासी उमरी थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट 2. छोटा कोल पुत्र नन्दा कोल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी उमरी थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर द्वारा उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा व उनकी टीम को चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु लगाया गया था। दिनाँक 04.08.2025 को उ0नि0 व उनकी टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मामूर थे कि काशीराम कॉलोनी के पास रास्ते में दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिये पुलिस वालों देखकर पास में रखे सामान को छोड़कर मानिकपुर की तरफ भागने लगे । थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा एक वारगी दबिस देकर काशीराम कॉलोनी से लगभग 500 मीटर आगे दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो 1. दिवाकर कोल पुत्र सत्यनारायण कोल निवासी उमरी थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट 2. छोटा कोल पुत्र नन्दा कोल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी उमरी थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट बताया। सामान के बारे में कड़ाई से पूंछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि परसो सुबह हम दोनों लोग बन्द पड़ी काशीराम कॉलोनी से यह खिड़की का एंगल,दरवाजा की चिटकनी,हत्था,सरिया,बिजली के बोर्ड आदि सामान चोरी करके ले जा रहे थे कि तभी ग्राम हेला के रामपाल ने देख लिया था । हम लोगों द्वारा डर के कारण चोरी किये गये सामान को काशीराम कॉलोनी के पास ही जंगल में छिपाकर रख गये थे । जिसे दिनांक 04.08.2025 को हम लोगों द्वारा जंगल से निकालकर बाजार में बेचने के लिए ले जाने हेतु वाहन का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया । मुकदमा उपरोक्त के माल मशरूका की वरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1.उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना मानिकपुर 2.आरक्षी ललित सोनी