पत्रकार पुत्र व विद्युतकर्मी अमरदीप पंचतत्व में विलीन लखनऊ अस्पताल में हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन।अर्पित कुमार त्रिवेदी पत्रकार पुत्र व विद्युतकर्मी अमरदीप पंचतत्व में विलीन लखनऊ अस्पताल में हुआ निधन विद्युत सहित पत्रकार जगत में छाई शोक की लहर काफी दिनों से थे बीमार लखनऊ में चल रहा था इलाज हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के लखीमपुर प्रभारी हरगांव क्षेत्र के निवासी पत्रकार के काफी दिनों से बीमार चल रहे पुत्र की लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से हरगांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक हरगांव पावर हाउस में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत थे।वह अपने संगठन के जिले के पदाधिकारी भी थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदेवां निवासी दैनिक समाचार पत्र प्रतिपल संवाद के लखीमपुर प्रभारी पत्रकार इंदु प्रकाश श्रीवास्तव के ज्येष्ठ पुत्र पावर हाउस हरगांव में संविदाकर्मी के पद पर तैनात विद्युत कर्मी अमरदीप श्रीवास्तव उर्फ पीयूष 42पुत्र इंदु प्रकाश श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के कारण इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल लखनऊ में शनिवार को हो गया था।उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव भदेवां में उनके पुत्र आयुष ने मुखाग्नि देकर किया।इस आपदा से उनके वृध्द माता पिता टूट से गए है।इनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही बिजली विभाग सहित पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड गई। उनके आवास पर शोकसंवेदना देने वालों का तांता लगा रहा।इस अवसर पर अंतिम संस्कार के समय अवर अभियंता हरगांव रमेश कुमार मिश्र, उपकेंद्र अधिकारी अब्दुल अजीज,अवर अभियंता नीरज कुमार वर्मा,अवर अभियंता संतोष कुमार मौर्य, रमेश कुमार, संतोष कुमार मिश्र, पवन पांडेय, अतुल कुमार, अंकित अस्थाना,इकबाल ,गुलफाम, शिवनंदन, संजीव कुमार,संगठन के जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह,जिला महामंत्री संजय कुमार बाजपेई, रफीक अंसारी,लहरपुर से धर्मेन्द्र मिश्र, ऋषभ कुमार,राकेश कुमार, सचिन सहित समस्त संविदाकर्मी मौजूद रहे।