उपभोक्ताओ की 43शिकायतों में से 37शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

उपभोक्ताओ की 43शिकायतों में से 37शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l हरगांव में लगे महामेगा कैंप में राज्यमंत्री के समक्ष आयीं उपभोक्ताओ की 43शिकायतों में से 37शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण सभी विभागीय अधिकारी रहे मौजूद हरगांव सीतापुर---- सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र में 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र पर लगे महामेगा कैंप में विद्युत बिल संसोधन के संबंध में अध्यक्षता कर राज्यमंत्री व अधीक्षण अभियंता के समक्ष कुल 43शिकायतें आयीं जिसमें से 37शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र में 33/11के.वी.विद्युत वितरण उपकेंद्र हरगांव में उ.प्र.सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की अध्यक्षता में एक महामेगा कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें अधीक्षण अभियंता रामशब्द,अधिशाषी अभियंता संजीव मिश्र, उपकेंद्र अधिकारी हरगांव अब्दुल अजीज व अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।23जुलाई बुधवार को हुए महामेगाकैंप में कुल 43शिकायतें आयीं थी जिसमें से कुल 37 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों ने कर दिया।इस संबंध में जब अधीक्षण अभियंता रामशब्द से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप उपभोक्ताओ को समुचित निर्बाध रूप से बिजली मुहैया करायी जाएगी।इसी बीच ग्राम बकसोहिया में लगे ट्रांसफार्मर के अक्सर खराब होने की समस्या से भी अधिकारियो को इंगित किया गया।वही नगर क्षेत्र में हो रही ट्रिपिंग की शिकायत पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने अधिकारियों को तीर्थ रोड पर एक नया ट्रांसफार्मर रखने का निर्देश दिया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव कमलेश वर्मा,अनुपम सिंह, प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह राठौर,सहित सैकडों उपभोक्ता मौजूद रहे।