लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समपार नं.99 ओवरब्रिज पर सेक्सन इंजीनियर की निगरानी में गार्टर रखने का कार्य हुआ प्रारंभ

लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समपार नं.99 ओवरब्रिज पर सेक्सन इंजीनियर की निगरानी में गार्टर रखने का कार्य हुआ प्रारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। लखीमपुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समपार नं.99 ओवरब्रिज पर सेक्सन इंजीनियर की निगरानी में गार्टर रखने का कार्य हुआ प्रारंभ हरगांव सीतापुर--- सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समपार गेट नं. 99 पर बने अपूर्ण ओवरब्रिज का पुनः निर्माण कार्य सेक्सन इंजीनियर गोरखपुर मंडल की निगरानी में बुधवार की रात से रिक्त पिलरों पर गार्टर रखने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरगांव कस्बे के पास रेलवे के समपार गेट नं.99पर लगभग आठ वर्ष से ओवरब्रिज बनना प्रारंभ हुआ था।मगर विभिन्न कारणों से रुकावटों से परिपूर्ण ओवरब्रिज अभी तक अपूर्ण पडा रहा।लेकिन शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन के आदेश पर एक अप्रैल से छै अप्रैल तक रूट डायवर्जन का आदेश दिया गया।जिसके क्रम में गोरखपुर मंडल के सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेलवे कपिलदेव प्रसाद की निगरानी में बुधवार की रात 10बजे पिलरों पर गार्टर रखने का कार्य प्रारंभ हुआ। इसके बाद दूसरे चरण में 13 अप्रैल से 18अप्रैल 25 तक रूट डायवर्जन किया जाएगा।सेक्सन इंजीनियर ने बताया तय समय में ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।