बिना मान्यता संचालित आवासीय स्कूल की एसडीएम और एबीएसए से शिकायत

बिना मान्यता संचालित आवासीय स्कूल की एसडीएम और एबीएसए से शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। कस्बे में संचालित बगैर मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय बीते 2 साल से संचालित है। और विद्यालय संचालक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन बीते साल हुई शिकायत के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी ने आज तक ठोस कार्रवाई नहीं की। जबकि बीएसए आलोक कुमार ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर बिना मान्यता संचालित विद्यालयों की जांच करने और रिपोर्ट दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए थे। क्षेत्र के परा गांव निवासी रंजीत सिंह ने एसडीएम अभिमन्यु कुमार और एबीएसए शैलेश त्रिपाठी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैने अपने बालक श्रेय का एडमिशन कस्बे के चरखारी रोड स्थित माउंट बैली पब्लिक स्कूल (दैनिक/आवासीय) में कक्षा 4 में एडमिशन कराया था। जिसकी फीस भी पूरी जमा कर दी थी। लेकिन जब बालक का अंक पत्र लेने गए तो विद्यालय संचालक राहुल सिंह ने कक्षा 2 का थमा दिया। और पीड़ित पिता ने धमकी का भी आरोप लगाया है। विद्यालय संचालक राहुल सिंह शराब पीने का आदी है जिससे आवासीय बच्चों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। बताया कि बच्चे का एक साल बर्बाद कर दिया है। और जब बाद में पता चला कि इस विद्यालय की मान्यता भी नहीं है। आरोप है कि विद्यालय संचालक दबंग व्यक्ति है। जिसने कही भी शिकायत करने की धमकी दी है। और बराबर मनमानी करते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जांच कराकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय बिना मान्यता के संचालित है और बच्चे की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।