पुलिस ने 6 तस्करों को 9 किलो 850 ग्राम गांजे के सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने 6 तस्करों को 9 किलो 850 ग्राम गांजे के सहित किया गिरफ्तार

 निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

। थाना राया पुलिस ने सोमवार देर रात अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलो 850 ग्राम अवैध गाँजा व परिवहन में प्रयुक्त केण्टर वाहन (RJ 11 GD 2743) बरामद किया। पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान रायाकट मथुरा रेलवे लाइन किनारे से अभियुक्तगणों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवकुमार निवासी अलीगढ़, चन्द्रपाल निवासी अलीगढ़, मुकेश निवासी नगला चिकन राया, विवेक निवासी रेतिया बाजार राया, प्रेमपाल निवासी अलीगढ़ व राजेश निवासी अलीगढ़ शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) से गाँजा लाकर अलीगढ़, मथुरा और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी भारी मात्रा में गाँजे की खेप ला चुके हैं। इस बार वे 10 किलो गाँजा लेकर लौटे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर थाना राया पुलिस ने अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया सहित 7 पुलिसकर्मी शामिल रहे।