विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम द्वारा सराहनीय कार्य मृतक के परिजन को 10000 रु की सहायता राशि व 14000 रु देकर अस्पताल का बकाया बिल कराये माफ

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली || विगत कुछ दिनों पहले बैगा परिवार से रमेश बैगा जो दुर्घटना में घायल हो गए थे हीरावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसका कल रात 10:00 बजे मृत्यु हो गया था ।जिसके शव को हीरावती अस्पताल प्रबंधक द्वारा बिल जमा न होने के कारण मुक्त नहीं किया जा रहा था। जिस पर अमल करते हुए रामधनी यादव मंडल अध्यक्ष सरई विधायक जी को सूचित किए जिस पर विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम जी द्वारा सिंगरौली कलेक्टर साहब सीएमएचओ साहब पुष्पराज सिंह जी से बात कर व 14000 रु बाकी बिल को जमा कर शव मुक्त कराकर ट्रामा सेंटर में पीएम उपरांत निज निवास गन्नई के लिए रवाना किया गया। विधायक जी द्वारा आज दिनांक 4 सितंबर 2025 को सरई में जनसुनवाई करते हुए रामधनी यादव जी के प्रयास से मृतक के परिजन को 10000 रु सहायता राशि भी दिया गया। *विधायक जी ने कहा कि मृतक के परिजनों को आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद करूंगा परिजनों ने जताया आभार* इस दुख की घड़ी में ईश्वर बैगा परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें। घोघरा के रहने वाले श्याम दास जायसवाल पिता भुनेश्वर जायसवाल जो जबलपुर नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिनका ब्रेन सर्जरी होना है। रामधनी यादव जी को पता चलते ही उन्होंने विधायक जी से चर्चा किया ,जिसे विधायक जी के द्वारा ₹20000 की स्वेच्छा राशि मदद स्वरूप में दी गई तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को चिट्ठी लिखकर₹100000 से ऊपर अनुदान दिलाने का कार्य किया गया विधायक जी का अपने जनता के प्रति इस प्रकार से मदद करना काबिले तारीफ है। उनके प्रयास से एक परिवार मरीज का सुरक्षित तरीके से ब्रेन सर्जरी हो सकेगा।