*शारदीय नवरात्रि के पूर्व तैयारियों का ईओ जी लाल ने किया निरीक्षण

Qनिष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर।शारदीय नवरात्रि के पूर्व तैयारियों को लेकर ईओ जी लाल ने विन्ध्याचल पहुंचकर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।ईओ ने विंध्याचल के सदर बाजार,नयी वीआईपी,पुरानी वीआइपी,मंदिर परिसर,पक्का घाट सहित कई स्थानों का पैदल ही निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाली की ढक्कन को हटवाकर नाली की सफाई करवाई।कर्मचारियों को मंदिर परिसर के आस पास विशेष साफ-सफाई रखने एवं जल्द से जल्द कूड़ा उठान का भी निर्देश दिया।ईओ ने बताया है कि शारदीय नवरात्रि मेला में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ेगी,जिसको देखते हुए पूर्व से ही तैयारिया की जा रही है।आज निरीक्षण कर के सफाई निरीक्षकों,सफाई नायकों एवं सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।मेला से पहले सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा।