भारत भारती इंटर कॉलेज मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन के मौके पर गोपीगंज मे स्थित भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां पर कॉलेज के अध्यापक और बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के व्यक्तित्व के बारे मे चर्चा की और उनको नमन किया। कार्यक्रम मे कॉलेज के प्रबंधक माता प्रसाद चौबे समेत अध्यापकों ने बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन से सीख लेने की बात कहीं। इस मौके पर बच्चों के तरफ से शिक्षकों के लिए उपहार और मिठाईयां भी दिया गया। कॉलेज के सभी कमरों को रंग बिरंगी पतंगी और गुंब्बारो से सजाया गया था। कई कक्षाओं मे केक भी काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक, अध्यापिका और बच्चे मौजूद रहे।