सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों के साथ उनके मवेशियों को भी बंटवाया हरा चारा

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर | जहां यमुना बेतवा एक सप्ताह से भयंकर बाढ़ के प्रलय से लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था लोग अपने घर छोड़कर रोड के किनारे रहने पर मजबूर हो गए थे वहीं समाजसेवियों ने हर पीड़ित तक भोजन पहुंचाने का काम किया है लेकिन सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे और उनके पिता केपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश शिवहरे के द्वारा प्रतिदिन तरह-तरह का भोजन बनवाकर वहां वितरित किया जा रहा है लेकिन लोगों के साथ-साथ मवेशियों के लिए लकी प्रोपराइटर के प्रबंधक लकी शिवहरे ने अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर ट्राली में हरा चारा लेकर बाढ़ पीड़ितों के भूखे मवेशियों के लिए वितरित कराया इस कार्य से लोगों को मनुष्य के साथ-साथ जानवर एवं पशु पक्षियों की सेवा करने की भी प्रेरणा मिलती है आज के भोजन वितरण एवं हरा चारा वितरण में उनकी टीम के शैलेंद्र सिंह अखिलेश साहू अमित शिवहरे आशीष साहू अनुराग गुप्ता शिव बाबू गुप्ता अरविंद श्रीवास्तव पूरन कुशवाहा आकाश इत्यादि लोग उपस्थित रहे