जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, नगर क्षेत्रों में जल भराव न हो, अधिकारी रहें सतर्क व भ्रमणशील

जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, नगर क्षेत्रों में जल भराव न हो, अधिकारी रहें सतर्क व भ्रमणशील

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर निकायों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति किसी भी सूरत में उत्पन्न न होने पाए, इसके लिए अधिशासी अधिकारी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नालियों की नियमित साफ-सफाई, जल निकासी की व्यवस्था तथा पंपिंग सेट आदि की उपलब्धता हर क्षेत्र में समय से सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उरई को निर्देशित किया गया है कि वे सभी वार्डों में निरंतर भ्रमणशील रहकर जल निकासी की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।