पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने बडे बाबा श्रीकोटवाधाम में पर्यटकों की सुविधाओं का सर्वे किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के मंगलवार मेला में मंत्रालय की ओर से यंहा पर्यटको, मेलार्थियों को होने वाली असुविधाओं का सर्वे हार्तिक मिश्रा आदि ने किया। पूर्व में पर्यटन विभाग द्वारा बनवाया गया शौचालय निष्प्रयोज है।मेले में शौचालय, टायलेट की आवाश्यकता के साथ साथ मेला परिसर में अवशेष इन्टर लाकिंग कार्य करवाने मेलार्थियों के रुकने के लिए रैन बसेरा टीन सेड गांव में एक बैंक स्थापित करवाने आदि की जानकारी सर्वे की टीम को श्रद्धालुओं द्वारा दी गई है। इस सम्बन्ध में हार्तिक मिश्रा ने बताया है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटको को अधिक से अधिक सुविधांये मुहैय्या कराने के उद्देश्य से यह सर्वे कर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को रिपोर्ट दी जाएगी।