बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर के पास हैंण्ड पम्प स्थापित कराया गया

बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर के पास हैंण्ड पम्प स्थापित कराया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ग्राम डलईपुरवा मजरे विरौली की बाल वैज्ञानिक पूजा पाल व परिजनों को शुद्ध पेयजल मोहैय्या कराने के उद्देश्य से खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता के निर्देश के क्रम में इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प स्थापित कराया जा रहा है। सोमवार को खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता के आदेश के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक एंव ग्राम सचिव सतीश वर्मा ने ग्राम डलईपुरवा मजरे विरौली में बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर के पास इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प स्थापित कराया गया है।