तालाब में युवक के डूबने की संभावना से हडकंप, शव बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मौदहा (हमीरपुर)। एक सप्ताह में तालाब में डूबने की दूसरी घटना से हडकंप मच गया हालांकि अभी तक युवक के डूबने की पुष्टि नहीं हो सकी है। रविवार शाम उस समय हडकंप मच गया जब मीरातालाब निवासी सिद्धू (45)पुत्र मूलचंद मीरातालाब में मछली मारते समय गायब हो गया हालांकि तालाब के किनारे उसके कपडे, बंशी और चप्पल मिलने से उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह, लेखपाल अवनीश कुमार, सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू नहीं किया जा सका है लेकिन पुलिस मौके पर मौजूद रहकर मामले पर नजर बनाए बनाए हुए है।जबकि सुबह उसी जगह मृतक का शव उतराता मिला जिसे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।