सरयू नदी घाघरा खतरे के निशान के ऊपर राजस्व, पशुपालन, विकास विभाग आदि अलर्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर, राजस्व प्रशासन, विकास विभाग, पशु पालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड पर पल पल की सूचना बाढ कन्ट्रोल रुम को अवगत करा रहें हैं।नायब तहसीलदार राजस्व टीम से सरयू नदी के बढ रहे जल स्तर का निरीक्षण किया। वहीं खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता के निर्देश के क्रम में ग्राम सचिव सनांवा, ग्राम रोजगार सेवक के साथ सनांवा और तेलवारी गांव में सरयू नदी के जल स्तर का निरीक्षण करने के पश्चात ग्रामीणों से कहा है कि ज्यों ही सरयू नदी की बाढ का पानी गांव की ओर रुख करे सभी लोग अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर पंहुच कर ऊंचे स्थानों पर रुकें। ग्राम सचिव सिरौलीगुंग अरविंद कुमार यादव, ग्राम रोजगार सेवक एंव पंचायत सहायक के साथ गांव पंहुच कर सरयू नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया एंव ग्रामीणों को सजग रहने की बात कहते हुए बाढ का पानी गांव की तरफ बढे उससे पूर्व बांध पर ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित रहने की सलाह दी है। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने दूरभाष पर बताया है कि नदी पेटे में ही बह रही है।अभी किसी भी तटवर्ती गांव में सरयू नदी की बाढ का पानी नहीं पंहुचा है हमारी राजस्व, पशुपालन, विकास विभाग की टीम अलर्ट है जो पल पल की बाढ की स्थिति की सूचना तहसील कन्ट्रोल रूम को दे रही है।