ब्लाक सभागार में पी एम किसान उत्सव दिवस मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में पूर्व विधान परिषद सदस्य हर गोविंद सिंह की अध्यक्षता एंव कृर्षि विभाग के संयोजन में पी 0 एम 0 किसान उत्सव दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण एल ई डी के माध्यम से उपस्थित किसानों को दिखाया गया एंव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त लगाये जाने को दिखाया गया।इस मौके पर शेखर हयारण जिला उपाध्यक्ष भाजपा, संदीप रावत मंण्डल अध्यक्ष, लवकुश वर्मा, सन्तोष पाण्डेय, अमित पांडेय अमरेन्द्र सिंह बब्लू, रामकुमार वर्मा, मेड़ीलाल मौर्या,आदि मौजूद रहे।कृर्षि विभाग के रंजीत कुमार, डाक्टर वीरेन्द्र कुमार,कौशल कुमार, राहुल वर्मा,नीरज कुमार, रोहित कुमार,राम प्रकाश सिंह ने किसानों को कृर्षि तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि विषयक जानकारी दी।