ईसानगर क्षेत्र के मजरा शिवपुर में रास्ते के लिए तरस रही कश्यप बस्ती

अंधेरी नगरी का किस्सा पुराना अब होगा इंसाफ का तराना कलम की स्याही से खेला खेल अब जांच में खुलेगा राज का मेल गलत आख्या सरकारी घोटाले पर अब शिकंजा कसने की तैयारी

ईसानगर क्षेत्र के मजरा शिवपुर में रास्ते के लिए तरस रही कश्यप बस्ती

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 

ईसानगर क्षेत्र के मजरा शिवपुर में रास्ते के लिए तरस रही कश्यप बस्ती

अंधेरी नगरी का किस्सा पुराना 

अब होगा इंसाफ का तराना 

कलाम की स्याही से खेला खेल 

अब जांच में खुलेगा राज का मेल 

गलत आख्या सरकारी घोटाले पर अब शिकंजा कसने की तैयारी

लखीमपुर खीरी ब्लॉक ईसानगर के क्षेत्र की पंचायत शिवपुर में हल्की बारिश में रास्ता तालाबों में तब्दील हो जाता है विगत कई वर्षों से शिवपुरी का कश्यप परिवार हर नेता व ग्राम प्रधान से अपनी छोटी सी सड़क के लिए गुहार लगा रहा है पर आज तक ना तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था हुई और ना ही सड़क का निर्माण हो सका वर्षा ऋतु के आते ही इस बस्ती के पास पानी में निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता आज भी इस बस्ती के लोग आशा लगाए बैठे हैं आज नहीं तो कल इनका भी स्वच्छ सड़क एवं जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा लेकिन ऐसा क्या कारण है जो शिवपुर का यह रास्ता किसी भी अधिकारी को नहीं दिखाई दे रहा है ना ही जनता की आवाज सुनाई दे रही है आवाज सुनाई नहीं दे रही है रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है या देखा नहीं जा रहा है क्या ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के अंडर में नहीं आता है शिवपुर क्यों नहीं रास्ता बनवाया गया प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव शिवपुर गांव का रास्ता नहीं बनाया चाहते हैं क्या ग्राम प्रधान व ईशानगर ब्लाक के अधिकारी मस्त 

शिवपुर गांव की जनता त्रस्त