सेमरियावा बाजार की दुर्दशा : जिम्मेदार मौन

जल जमाव दे रहा है दुर्गध व विमारियों को दावत

सेमरियावा बाजार की दुर्दशा : जिम्मेदार मौन

संत कबीर नगर 25 अगस्त। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के व्यस्ततम बाजार सेमरियावा की हालत बरसात के दिनों में बद से बदतर हो जाती है। बाजार की सड़क जर्जर हो चुकी है और पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जहाँ तहाँ जल जमाव बिमारियों को पनपने का सबब बन रहा है। लोगों को पैदल चलना तो दूर की बात, वाहन से भी चलना नामुमकिन सा लगने लगा है।

         बाजार में रहने वाले लोगों का कहना है कि थोड़ी सी बरसात में ही सड़क पर पानी भर जाता है और निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क की पटरियों पर भी चलना मुश्किल है क्योंकि स्थानीय लोगों के अतिक्रमण के कारण पटरियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं। इस समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि दोनों ही अनदेखी कर रहे हैं, न तो अधिकारी पानी निकासी की व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम उठा रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करना होगा। सड़क की मरम्मत, पानी निकासी की व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, तभी जाकर सेमरियावा बाजार के लोगों को राहत मिल सकती है और आवागमन की समस्या से निजात मिल सकती है।