त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण का मतदान जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण का मतदान जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को संपन्न हुआ था आज 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान जारी है मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हैं और मतदान के प्रति जागरूक और अपने मत की कीमत को समझते हुए ।अपने ग्राम सभा की विकास की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पक्ष में अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री महेंद्र सिंह भट्ट जी ने भी परिवार सहित अपने बूथ पर जाकर अपना मतदान किया ।वहीं लोकसभा सांसद माननीय श्री बलूनी जी ने भी और सहसपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यन शर्मा जी ने भी अपने बूथ पर जाकर मतदान किया। आज ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य में जिला पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला मतदान बॉक्स में कैद हो जाएगा जिसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित होगा।