अडीग से चोरी हुई टेंपो पुलिस ने बरामद किया, चोर गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा
मथुरा
गोवर्धन,,बीती रात्रि को थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अडींग से एक टेंपो चोरी हो गया। घटना अडींग के मोहल्ला सेहरा पाइसा की है, जहाँ एक अज्ञात चोर ने देर रात मौके का फायदा उठाकर टेंपो पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों की मदद और टेंपो में लगे जीपीएस सिस्टम की सहायता से चोरी हुए वाहन को ट्रैक किया। टेंपो को जिला हाथरस क्षेत्र में रोक लिया गया और चोर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव अडींग निवासी सन्नू पुत्र सकूर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने टेंपो को बरामद कर आरोपी को अडींग पुलिस चौकी ले आई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।