सड़क निर्माण के मानक को लेकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मार्ग पर किया धरना-प्रदर्शन

सड़क निर्माण के मानक को लेकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मार्ग पर किया धरना-प्रदर्शन

सड़क निर्माण के मानक को लेकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मार्ग पर किया धरना-प्रदर्शन हरगांव सीतापुर--- विकास खण्ड हरगांव के अंतर्गत मानक विहीन बन रही एक सड़क को लेकर निकटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने बीच सडक पर बैठकर धरना-प्रदर्शन करते हुए मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के विकास खंड हरगांव के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के व्दारा कैथाभारी से टोडरापुर रिक्खीपुरवा मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।जो ग्रामीणों के अनुसार मानक विहीन है।जिसको लेकर ग्राम पंचायत पिपराघूरी के मजरा रिक्खीपुरवा व टोडरापुर के ग्रामीणों ने समाजसेवी कैलास राना के नेतृत्व में हाथों में तरह तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निर्माणाधीन बीच सडक पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने 10सूत्री मांगपत्र को नायब तहसीलदार सदर वसुंधरा त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।मीडिया की सूचना का संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अवर अभियंता अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंच कर साफ-सुथरी मजबूत सडक बनाने का प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रदर्शन में सैकडों की संख्या में प्रदर्शनकारी ग्रामीण जन मौजूद रहे।