पोषण एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित -ग्रामीणों को वितरित किया गया जूस, च्यवनप्राश एवं अन्य स्वास्थ्यवर्धक सामग्री

पोषण एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित -ग्रामीणों को वितरित किया गया जूस, च्यवनप्राश एवं अन्य स्वास्थ्यवर्धक सामग्री

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट | विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से तथा गांव के युवा समाजसेवी राजू प्रसाद यादव के सौजन्य से ग्राम जामूं में पोषण एवं स्वास्थ्य विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान विगत दो दशक से पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर चित्रकूट बांदा महोबा तथा चित्रकूट में काम कर रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आमजन को स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों से लाभान्वित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता व सभासद समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन व संस्कार बसते हैं। हमें अपने खानपान व दिनचर्या को संतुलित रखना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा किए जा रहे इस सहयोग की सराहना करते हुए ग्रामीणों को नियमित रूप से पोषण युक्त आहार लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सैकड़ों ग्रामीणों को स्वास्थ्यवर्धक फ्रूट जूस, हनी टस, च्यवनप्राश एवं मंजन का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पथ सेवा संस्थान की टीम, स्थानीय समाजसेवियों तथा ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग कल्लू पांडेय भागवत शुक्ला शिवनंदन यादव हरे कृष्णा मुन्नीलाल गुप्त श्रीपाल ,कृष्ण पाल यादव फूलचंद यादव शंकर लाल यादव मनसूखा राजकरण जयकरण जय सिंह कैलाश अमर सिंह यादव राजपूत रामकिशोर और बछराज रामखेलावन लव कुश तिवारी शुरुआत राजपूत भगवत राजपूत छेदीलाल कबीर अभिषेक यादव शिव अवतार यादव, रामेश्वर सविता लक्ष्मण प्रसाद प्रेमा देवी शीलू यादव गुड्डन देवकी देवी