सैन्य योद्धा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं अंतिम विदाई
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आर्मी के पूर्व सूबेदार अनसुइया प्रसाद यादव जी निवासी अतरौली (भौरी) जो की सेना में 7 गार्ड्स बटालियन में 30 वर्ष की पूर्ण सेवा के बाद जिला चिकित्सालय चित्रकूट में सुरक्षा गार्ड के पद पर ता इनक सेवानिवृत्ति सूबेदार की की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई । सेवा के सेवानिवृत जवानों ने पारिवारिक जनों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी और नमन किया। सूबेदार अनसुइया प्रसाद जी बहुत ही नेक मधुरभाषी मिलनसार और एक दूसरे की मदद करने वाले व्यक्ति थे उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अतरौली (भौरी) में सैनिक परंपरा और सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई ..दी गई उनके अंतिम विदाई यात्रा में उनके बेटे जो सेना में है उनके भाई परिवारजन काफी संख्या में रिश्तेदार जन एवं काफी संख्या में पूर्व सैनिक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया उनके अंतिम यात्रा मे शामिल होने वाले पूर्व सैनिक आ. कैप्टन सन्तोष कुमार आ. कैप्टन धनराज सिंह आ. लेफ्टिनेंट डीके ओझा आ. सूबेदार मेजर लोटन राम सुबेदार शैलेश कुमार सुबेदार इन्द्रीजीत नायब सूबेदार हरिमोहन पाण्डेय हवलदार पद में श्याम सिंह मोतीलाल ज्ञानेन्द्र रामबदन राममूरत करुणा शंकर बलराज सिंह विनोद सिंह एस एस मिश्रा गंगा प्रसाद विश्वाकर्मा अमृतलाल भैरो प्रसाद राम लखन शिवनारायण राकेश सरदार मोहन यादव नायक मुन्नी लाल मोहन यादव सिपाही अजय कुमार यादव गार्ड्स मैन भास्कर मिश्रा सोनीपुर अस्पताल से .... विद्यासागर द्विवेदी सतीष द्विवेदी तनवीर सिंह ( ड्राइवर) आदि लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल रहे।