गाँव जलखेड़ा की दमिनी ने किया बुलंदशहर ज़िले का नाम रोशन ,IIT रुड़की में चयन, देशभर के छात्रों के लिए बनी प्रेरणा

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चंद्रपाल सिंह लोधी राजपूत
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर /ज़िले के छोटे से गाँव जलखेड़ा की होनहार छात्रा दमिनी ने पूरे ज़िले को गर्व महसूस कराया है। दमिनी ने प्रतिष्ठित GATE परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में से एक IIT रुड़की में M.Tech पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है।
दमिनी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गाँव के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह उन हजारों छात्रों के लिए भी प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में रहकर बड़े सपने देखते हैं। दमिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को दिया।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए IIT में चयन एक सपना था, जो आज साकार हुआ है। यह साबित करता है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।"
दमिनी की इस उपलब्धि पर न केवल उनके गाँव जलखेड़ा में बल्कि पूरे बुलंदशहर ज़िले में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों और शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आशा जताई है कि वह आगे चलकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
हम दमिनी को उनके इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।