दंत चिकित्सक न पहुंचने पर मरीज परेशान

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर)। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक का सप्ताह में केवल एक दिन आना और वह भी केवल 2 घंटे बैठनेे का रवैइया है। शिकायत केेे बावजूद भी नहीं अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। शुक्रवार की सुबह भी डॉक्टर के समय सेे न मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता ने फिर से मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करके नियमित रूप से सातों दिन चिकित्सक के बैठने की मांग की है। मुस्करा में प्रियंका सिंह दंत चिकित्सक के पद पर बीते काफी समय से तैनात है लेकिन नियमित रूप से नहीं बैठ रही केवल बुधवार का दिन बैठने का निश्चित किया हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मुस्करा कस्बे के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनसेवक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सेटिंग गेटिंग खेल के तहत डॉ प्रियंका सिंह सप्ताह में केवल एक दिन आती है। वह भी दो या तीन घंटे के लिए बताया कि बुधवार को वे अपने पिता को लेकर दोपहर जब दांत दिखाने के लिए पहुंचे तो उनके कमरे में ताला पड़ा था मालूम करने पर आसपास के स्टाफ ने केवल बुधवार के दिन आने की जानकारी दी। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई थी। इसके बावजूद चिकित्सक नियमित रूप से नहीं बैठ रही है। भाजपा कार्यकर्ता ने शुक्रवार को सुबह 9:45 पर पर्चा बनवाने के बाद जब दिखाने पहुंचे तो डेंटल विभाग में ताला पड़ा था। जबकि अस्पताल सुबह 8:00 बजे का है। भाजपा कार्यकर्ता ने शुक्रवार को फिर से जीपीएस कैमरे से फोटो खींचकर संबंधित उच्च अधिकारियों को फोटो सहित शिकायत दर्ज कराते हुए चिकित्सक के नियमित रूप से सातों दिन बैठने की मांग की है। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक बृजेंद्र राजपूत ने बताया कि वह किसी मीटिंग में हमीरपुर जा रहे है। स्पष्टीकरण देकर नियमित रूप से बैठने को निर्देशित किया जाएगा।