एनटीपीसी रिहंद में शिक्षक दिवस 2025 का भव्य आयोजन

एनटीपीसी रिहंद में शिक्षक दिवस 2025 का भव्य आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/बीजपुर एनटीपीसी रिहंद में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कर्मचारी विकास केंद्र में कार्यकारी प्रशिक्षुओं हेतु विशेष मेंटर-मेंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संकाय सदस्य के रूप में मंजुषा भास्करवार एवं सहायक संकाय के रूप में गंधाली भिड़े उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए कार्यस्थल पर नेतृत्व कौशल, टीम वर्क एवं समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए। प्रशिक्षुओं को अपने अनुभवों से सीखने तथा करियर विकास के लिए उपयोगी सुझाव प्राप्त करने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम ने प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास और संगठन के प्रति जिम्मेदारी की भावना को और सुदृढ़ किया।इसी कड़ी में परियोजना परिसर स्थित कल्याण केंद्र में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी विद्यालय एवं सेंट जोसफ विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ ही आईटीआई नक्टू, चारगोड़ा हाई स्कूल एवं गोभा हाई स्कूल के प्राचार्यगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने उपस्थित प्राचार्यगणों एवं अध्यापकगणों को सम्मानित किया तथा उनके योगदान की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों को समाज के लिए अमूल्य बताया।