मथुरा के बरसाना में मनाया गया राधा रानी का प्राकृतिक उत्सव लगे राधे-राधे के नारे

मथुरा के बरसाना में मनाया गया राधा रानी का प्राकृतिक उत्सव लगे राधे-राधे के नारे

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

 श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया श्रीराधारानी का जन्मोत्सव मथुरा/बरसाना। समूचे बृजमण्डल में आस्था और उल्लास का माहौल रहा। बरसाना स्थित श्रीलाडलीजू मंदिर में रविवार को राधाष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे श्रीराधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस पावन क्षण के साक्षी देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु बने। जैसे ही सांझ ढली, बरसाना की गलियां रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठीं। हर चौक, हर मंदिर और हर गली में “राधे-राधे” की मधुर ध्वनि गूंजने लगी। श्रद्धालु लाडलीजू के महल की ओर बढ़ते कदमों के साथ भक्ति-रस में सराबोर दिखाई दिए। महिलाएं समूह बनाकर भजनों और पदों का गायन करती रहीं, तो वहीं सखियां शृंगार कर आल्हा और बधाई पदों पर थिरक उठीं। बच्चे भी ढोलक और करतल की ताल पर झूमते रहे। यह दृश्य संपूर्ण नगर को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, जिनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिलाधिकारी और एसएसपी स्वयं नजर रखे हुए हैं। मंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से राधाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। श्रद्धालुओं ने भी बरसाना की भक्ति-रस से भरी इस अनूठी छटा को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया। ---