24 घंटे में व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, सगा भतीजा निकला कातिल; 1.25 करोड़ की चांदी-सोना बरामद मथुरा।

24 घंटे में व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, सगा भतीजा निकला कातिल; 1.25 करोड़ की चांदी-सोना बरामद मथुरा।

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

थाना गोविंद नगर क्षेत्र में हुई व्यवसायी की हत्या व लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये मूल्य की चांदी, सोना, नगदी, आलाकत्ल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी मृतक का सगा भतीजा निकला, जिसने ऑनलाइन सट्टेबाजी में भारी रकम गंवाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। घटना 5 जनवरी की है, जब तेलीपाड़ा, लाल दरवाजा निवासी व्यवसायी सतीश चंद्र गर्ग की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। हत्यारा घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मथुरा ने तत्काल छह अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध की भूमिका सामने आई। इसके बाद 6 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे पुलिस टीम ने वृंदावन–मथुरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से लाला उर्फ रितेश पुत्र बाबूलाल अग्रवाल, निवासी गुरुकृपा संगम, थाना गोविंद नगर, मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक सतीश चंद्र गर्ग उसका सगा फूफा था। वह ऑनलाइन सट्टेबाजी का आदी हो गया था और लगातार हार के चलते उस पर करीब 35 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया था। कर्ज चुकाने और जल्दी धन पाने के लालच में उसने अपने ही फूफा की हत्या की साजिश रची। अभियुक्त के अनुसार, उसने घटना से एक दिन पहले हत्या के लिए सुआनुमा हथियार खरीदा। वह स्कूटी से फूफा के घर पहुंचा और बातचीत के दौरान मौका पाकर उनकी कनपटी पर सुआ से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से चांदी, सोना, नगदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। लूटे गए माल को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 45 किलो 946 ग्राम चांदी (कीमत लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपये), 19.59 ग्राम सोना (कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये), 18 हजार रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। कुल बरामदगी की कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने इस त्वरित खुलासे को टीमवर्क का परिणाम बताते हुए कहा कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।