यूपी पुलिस झंडा दिवस पर एसपी ग्रामीण ने किया ध्वजारोहण, वीरों के सम्मान का पल

यूपी पुलिस झंडा दिवस पर एसपी ग्रामीण ने किया ध्वजारोहण, वीरों के सम्मान का पल

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

ज 23 नवंबर 2025… उत्तर प्रदेश पुलिस का झंडा दिवस—एक ऐसा दिन जब पूरे प्रदेश में पुलिस बल की शौर्य, परंपरा और त्याग की गौरवमयी गाथा को याद किया जाता है। हर वर्ष 23 नवंबर को यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ध्वज—UP Police Flag—को आधिकारिक रूप से अपनाया था। यह ध्वज न केवल संगठन की पहचान है, बल्कि अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक भी है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणसुरेश चंद रावत द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। समारोह के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे। झंडा दिवस उन सभी पुलिसकर्मियों के समर्पण को याद करने का अवसर है, जिन्होंने कर्तव्यपथ पर चलते हुए अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। यह दिवस पुलिस बल में नई ऊर्जा, गर्व और एकता की भावना पैदा करता है। आज का दिन हमें यह संदेश देता है कि वर्दी सिर्फ कपड़ा नहीं—बल्कि जिम्मेदारी, सेवा और सम्मान का प्रतीक है। झंडा ऊँचा रहे—और उनका साहस सदैव अमर रहे।