टैम्पो चालक हत्याकांड का खुलासा, 20-20 हजार के इनामी दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

टैम्पो चालक हत्याकांड का खुलासा, 20-20 हजार के इनामी दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा। टैम्पो चालक की निर्मम हत्या कर टैम्पो व मोबाइल फोन लूटने की सनसनीखेज वारदात का मथुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना जमुनापार और थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम ने 20-20 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, मृतक का मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश पुत्र स्व. भूप सिंह निवासी मोहल्ला मनी थोक कस्बा चौमुहां थाना जैत जिला मथुरा और जयपाल पुत्र खूबचन्द्र निवासी ग्राम सांधनखेड़ा थाना अछनेरा जिला आगरा के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त थाना जमुनापार पर पंजीकृत हत्या व लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे और उन पर इनाम घोषित था। दिनांक 09 जनवरी 2026 की देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना जमुनापार एवं थाना जैत पुलिस द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पानीगांव लिंक रोड के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 25–26 दिसंबर 2025 की रात छटीकरा चारधाम के पास टैम्पो चालक यशपाल उर्फ राजा की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था तथा टैम्पो और मोबाइल फोन लूट लिया था। लूटा गया टैम्पो पहले ही थाना जैत क्षेत्र से बरामद किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।