निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा मथुरा : महावन पुलिस ने दो जुआरियों को किया गिरफ्तार महावन पुलिस ने 10 सितम्बर 2025 की शाम कस्बा महावन के मोहल्ला काजीपाड़ा स्थित सरकारी नल के पास दबिश देकर दो जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बंटु पुत्र मुन्ना (32 वर्ष) निवासी मोहल्ला काजीपाड़ा तथा हम्बीर पुत्र विप्तीराम (52 वर्ष) निवासी रेतिया, थाना महावन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्तों की ताश की गड्डी, 730 रुपये का मालफड़ और 280 रुपये की नकदी बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महावन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार व लवकुश शामिल रहे।