जल भराव के कारण नहीं कर पाई राधा रानी के दर्शन

जल भराव के कारण नहीं कर पाई राधा रानी के दर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

मांट श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा पहुंची बेलवन, श्री राधारानी के दर्शन नहीं कर पाई मांट ब्रज की रानी श्री राधारानी की तीन वन ब्रज परिक्रमा का आज 22 वें सोपान पर जगह जगह स्वागत किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त मौजूद रहे आपको बताते चलें कि श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा माह के द्वितीय शनिवार को बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है जिसमें दर्जनों गांवों के लोग शामिल होते हैं सबसे पहले सभी भक्त तहसील गेट पर इकट्ठा होते हैं लगभग सात बजे परिक्रमा शुरू होकर पहले राधारानी मानसरोवर, बेलवन ,बेरुबाबा ,दाऊजी मंदिर,भांडीरवन , वंशीवट होकर बापिस तहसील के गेट पर इसका समापन होता है श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा वृंदावन दास जी महाराज के सानिध्य में शुरू होती है वृन्दावन दास महाराज ने बताया कि यह परिक्रमा बिल्कुल निशुल्क है किसी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है खाने पीने के लिए भक्त स्वयं व्यवस्था करते हैं या कोई अन्य करना चाहते हैं तो अपनी मर्जी से प्रसादी बांट सकते हैं आज प्रसादी की व्यवस्था सुमन शर्मा,पत्नी श्री सुधेश कुमार शर्मा के द्वारा सबको प्रसाद दिया गया आज विशेष बात यह रही कि श्री राधारानी परिक्रमा राधारानी के ही दर्शन नहीं कर पाई क्यों कि यमुना नदी में पानी आने से रास्ते में पानी भर गया था