ज्योतिर्मठ से अपहृत नाबालिग बरामद, दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार – दो अन्य पर भी कार्रवाई।

चमोली(अंकित उनियाल)
कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुप्तकाशी से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य को नोटिस जारी किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 मई 2025 को वादी द्वारा कोतवाली ज्योतिर्मठ में तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री 5 मई से लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
नाबालिग से संबंधित मामला होने के कारण पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर खोजबीन शुरू की।जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि नाबालिग की जान-पहचान आशीष (उम्र 27), निवासी गांधी नगर, ज्योतिर्मठ से थी। पूछताछ में आशीष ने बताया कि नाबालिग चारधाम यात्रा की इच्छा जताकर उसके साथ हरिद्वार गई थी। बाद में उसने नाबालिग को अपने मित्रों – रोहित कश्यप (उम्र 19), जॉनी (उम्र 25), और सचिन (उम्र 29) को सौंप दिया था, जो बैरागी कैंप, हरिद्वार में रहते हैं।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गुप्तकाशी से सकुशल बरामद कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी आशीष ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जबकि रोहित द्वारा अश्लील हरकत की गई। नाबालिग को उसकी मर्जी और परिजनों की जानकारी के बिना ले जाया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले से दर्ज मुकदमे में अब बीएनएस की धाराएं 64, 74, 127(2), 239 और पॉक्सो अधिनियम की धाराएं 3/4/7/8/21 भी जोड़ी गई हैं।इस पूरे मामले में आशीष और रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, जॉनी और सचिन को, जिन्होंने नाबालिग के बारे में जानकारी छुपाई, बीएनएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक: देवेंद्र रावत
उप निरीक्षक: अनिल बिंजोला
हेड कांस्टेबल: सतीश रावत
कांस्टेबल: हरीश कांडपाल, अमित घिल्डियाल
महिला कांस्टेबल: किरन बर्मन