बदोसरांय क्षेत्र में यूरिया खाद को लेकर मार मारी किसानों ने रसूलपुर में धरना प्रदर्शन किया पीठापुर के किसान त्रिभवन ने ज्वलनशील ऊपर डाल कर आत्महत्या का किया प्रयास

बदोसरांय क्षेत्र में यूरिया खाद को लेकर मार मारी किसानों ने रसूलपुर में धरना प्रदर्शन किया पीठापुर के किसान त्रिभवन ने ज्वलनशील ऊपर डाल कर आत्महत्या का किया प्रयास

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। यूरिया खाद को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मारा मारी कस्बा बदोसरांय के निकट रसूलपुर में तिवारी खाद भन्डार पर एक ट्रक खाद गोरखपुर से आयी भनक लगते ही सैकड़ों किसान तिवारी खाद भन्डार रसूलपुर के आस पास जमा होने लगे खाद आने की भनक लगते ही क्षेत्र के कई सैकडा किसान सडक के बगल समाजसेवी कस्बा बदोसरांय निवासी राकेश पाण्डेय की अगुवाई में धरना देने लगे धरना की सूचना मिलने ही एस एस आई कोतवाली बदोसरांय जयप्रकाश उपनिरीक्षक विश्वनाथ लक्ष्मीकांत तिवारी रवि सरोज आदि मौके पर आकर किसानों को वार्ता कर समझाने बुझाने लगे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पंहुचे तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने किसानों से वार्ता की इसी दौरान ग्राम पीठापुर थाना कोतवाली बदोसरांय निवासी किसान त्रिभवन ने बोतल से अपने ऊपर डीजल सर से छोड़ लिया। तहसीलदार राजस्व व पुलिस कर्मियों ने त्रिभवन की बोतल छीन कर उसे अलग किया जैसे ही किसानों को लगा किसान त्रिभवन को पुलिस थाने ले जायेगी वैसे ही किसान सडक और पुलिस की गाडी को घेर कर नारे बाजी करने लगे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय सन्तोष कुमार ने त्रिभवन किसान को पास मे लगे हैंण्ड पम्प पर नहलवाया तहसीलदार ने खाद विक्रेता अशोक तिवारी से उपस्थित किसानों के आधार खतौनी व अन्य कागजात लेकर खाद वितरण करने की बात कही तब किसानों का गुस्सा शांत पडा। समाचार प्रेषण तक किसानों के कागजात तहसीलदार की मौजूदगी में जमा करवाये जा रहे हैं खाद ट्रक पर लदी हुई खडी है कुछ देर में खाद का वितरण शुरु कराया जायेगा।