किशुनदेवपुर कावरियां शिविर में पहुंचे सीडीओ, देखी हकीकत

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
जंगीगंज। श्रावण माह में किशुनदेवपुर में चल रहे कावरियां सेवा शिविर में वृहस्पतिवार को जनपद के सीडीओ बालमुकुंद शुक्ला, ए एआरटीओ रामसिंह और रजिस्टार राजेश तिवारी ने पहुंचकर शिविर संचालक दयानन्द गिरी ज़ी महाराज से मुलाक़ात की और शिविर के व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की। सीडीओ बाल मुकुंद शुक्ला ने कहा कि स्वामी दयानंद गिरी के सेवा कार्य एक मिशाल पेश कर रहा है। श्रावण माह में कावरियों की जिस तरह सेवा और सुविधा यहां उपलब्ध है वाह काफ़ी सराहनीय है। सीडीओ ने शिविर में साफ सफाई और व्यवस्था की काफ़ी सराहना की। एआरटीओ राम सिंह ने सेवा शिविर की खुले मन से प्रसंशा की और इस पुनीत कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। शिविर के संचालक दया नंद गिरी ज़ी महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जिसे मै करने का छोटा सा प्रयास कर रहा हूं। इस मौके पर राकेश मिश्रा (सोनू), सुशील पाण्डेय, मनोज दूबे, विनय पाण्डेय, नागेंद्र पाण्डेय, अनुज, डॉ नलिनी समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।