सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर सजेगी कसमंडा की बहनों की तैयार की राखियां

सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर सजेगी कसमंडा की बहनों की तैयार की राखियां

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई पर सजेगी कसमंडा की बहनों की तैयार की राखियां सीतापुर ---- सीतापुर जनपद के पार्वती विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा की छात्राओं ने एक अनोखा और प्रेरणादाई कार्य किया है ।उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के लिए रक्षाबंधन पर राखियां भेजी हैं।विद्यालय की छात्रा बहनों के द्वारा गत कई वर्षों से सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखियां भेजी जाती रही हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के कसमंडा विकासखंड के पार्वती विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए अपने हाथ की बनाई राखियां रक्षाबंधन पर्व पर भेजकर सराहनीय कार्य किया है।शिक्षक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा देश की सेवा में समर्पित देश रक्षक जो सब कुछ त्याग कर अपने परिवार को छोड़कर घर से दूर सीमा पर तैनात देश के नागरिकों की सुरक्षा करते हैं। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा बनाई गई हर एक राखी एक बहन के दिल की आवाज बनकर वीर सैनिको को तक पहुंचेगी।यह संदेश लेकर कि वह केवल वर्दीधारी नहीं बल्कि हर घर के बेटे और हर बहन के भाई हैं।उन्होंने बताया कि छात्राओं ने अपने पास से एक,दो व पांच रुपए आपस मे एकत्रित किया और फिर राखी बनाने की सामग्री लायीं और बहुत ही उत्साह भरे मन से उन राखियो को बनाया।तत्पश्चात डाकघर के माध्यम से रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखियां भेजी है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह,शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, शिक्षक गिरिराज यादव,इको क्लब की प्रधान मंत्री वर्षा,खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री तनुजा,सुरेखा, आफरीन,रेशमा,ऊषा मानसी,काजल, माही, नेहा,लक्ष्मी तिवारी, दिव्या सहित विद्यालय की छात्रा बहने एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।