तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम चालक के झपकी आ जाने से डीसीएम पेड़ से टकराई एक घायल बाल बाल बचा चालक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम चालक के झपकी आ जाने से डीसीएम पेड़ से टकराई एक घायल बाल बाल बचा चालक हरगांव सीतापुर----- सीतापुर जनपद के अंतर्गत हरगांव थाना क्षेत्र में हरगांव लहरपुर मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक डीसीएम चालक के झपकी आ जाने के कारण डीसीएम सडक के किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। जिससे चालक के हेल्पर का पैर टूट गया और चालक बाल बाल बच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के थाना हरगांव के अंतर्गत हरगांव लहरपुर राजमार्ग पर ग्राम भैरमपुर चौराहे के ठीक सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम एक सड़क के किनारे लगे पेड से टकराकर चकनाचूर हो गई। बताते चले कि गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे लहरपुर कि तरफ से एक डीसी एम गाडी नं.उ.प्र32जेड एन 8717 जिसमें दूध लोड था। जो लहरपुर मार्ग से होते हुए हरगांव आ रही थी।डी सी एम को ड्राइवर लखनऊ निवासी आजाद गाज़ी चला रहा था। उसको अचानक झपकी आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे बबूल से जा टकराई। जिसकी आवाज सुनकर भैरमपुर के ग्रामीण रोड की तरफ दौड़े और आनन फानन में दबे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला। जोकि गंभीर रूप से घायल था। उसी दौरान दबे हुए हेल्पर को ग्रामीणों ने कडी मेहनत से निकाला।चालक की जान बाल बाल बच गई। लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।हेल्पर कापैर टूट गया। सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने एंबुलेंस को बुला कर घायलों को हरगांव सी एच सी पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।