सीएचसी कदौरा का औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने परखी व्यवस्थायें

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)शुक्रवार को एसडीएम कालपी अतुल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक समस्त चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद रहा।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुरूप दोपहर को कदौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है। एक्स-रे मशीन काम कर रही थी। एसडीएम अतुल कुमार ने दवा वितरण काउंटर, ओपीडी, इमरजेंसी आदि विभिन्न पटलों को भ्रमण कर निरीक्षण किया। विशेष रूप से दवा वितरण काउंटर पर एक्सपायरी दवाएं वितरण तो नहीं हो रही, का निरीक्षण किया। पाया गया कि कोई भी दवा एक्सपायरी होने के बाद वितरण नहीं की जा रही है। जनता से काफी देर तक एसडीएम ने विचार साझा करते हुए बात की। जिससे पता चला कि अस्पताल से बाहर की दवा नहीं लिखी जाती है। सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में ही मुहैया करा दी जाती हैं। वहां भर्ती रोगियों का हाल-चाल पूछते हुए उपजिलाधिकारी ने डॉक्टरों तथा स्टाफ को समुचित उपचार के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर जल भराव की स्थिति देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई।एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल जल निकासी के लिए और साफ सफाई के लिए निर्देश दिए।