नमामि गंगे द्वारा खोदी गयी सड़क को ठीक कराये जाने की मांग ग्राम कुसमिलिया की महिलाओं ने डीएम को सौपा ज्ञापन

नमामि गंगे द्वारा खोदी गयी सड़क को ठीक कराये जाने की मांग ग्राम कुसमिलिया की महिलाओं ने डीएम को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।डकोर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया में नमामि गंगे के तहत खोदी गयी सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंंट किया। डकोर विकास खंड के ग्राम कुसमिलिया निवासी सीमा, उमा देवी, ज्ञान देवी, राधा देवी, रेखा, ज्ञानवती, सुमन, भारती देवी, सुमन, संतोष, दिलीप, विवेक, पानकुंवर, सरोज आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि कुसमिलिया के नवादा मुहल्ले के रास्ते में नमामि गंगे द्वारा सड़क को खोदें जाने की बजह से बड़े-बड़े गड्ढे तथा जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिसकी बजह से रास्ते से निकलना दूभर होता जा रहा है।यह भी बताया कि अगर कोई ब्यक्ति बीमार हो जाये तो एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पायेगी तथा बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रधान व ठेकेदार से कहते है तो कोई सुनता नहीं है।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है अन्यथा की स्थिति में आगामी 01 अगस्त से ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना देने के लिए बाध्य होगें।