चोरी-लूट समेत गंभीर मामलों में लिप्त 5 आरोपियों को छह माह के लिए किया गया जिलाबदर
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच अभ्यस्त अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है। ये सभी अभियुक्त चोरी, लूट, बलवा और गुंडा अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में संलिप्त रहे हैं। जनपद के विभिन्न थानों में इनके विरुद्ध संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन अभियुक्तों को छह माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि ये अभियुक्त जनपद की सीमा में पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 10 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को यह निर्देशित किया गया है कि वह इस कार्यवाही की सूचना तीन दिवस के भीतर संबंधित न्यायालय को अवश्य दें।जिलाबदर किए गए आरोपियों में इन्द्रपाल पुत्र गुरूमुख सिंह, निवासी ग्राम टड़वा, थाना चुर्खी, मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी मोहल्ला नारो भास्कर कोतवाली जालौन, बाजिद पुत्र मोहम्मद हामिद, निवासी मोहल्ला तोपखाना, कोतवाली जालौन,सोनू कुशवाहा पुत्र नाथूराम कुशवाहा उर्फ मान सिंह, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर थाना माधौगढ़, श्यामजी यादव पुत्र स्व. कैलाश यादव उर्फ कैलाश नाथ यादव, निवासी ग्राम सेवड़ी, थाना एट यह कार्यवाही प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।