डीएम के निर्देश पर चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लॉक माधौगढ़ की बीआरसी केन्द्र पर किया गया मेडिकल कैंप का आयोजन

डीएम के निर्देश पर चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लॉक माधौगढ़ की बीआरसी केन्द्र पर किया गया मेडिकल कैंप का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन माधौगढ़(जालौन)।ब्लॉक संसाधन केंद्र विकासखंड माधौगढ़ में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित हुआ, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिव दीन चौधरी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाना चाहिए क्योंकि दिव्यंका प्रमाण पत्र बन जाने के उपरांत ही बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभ दिया जा सकता है खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने बताया कि आयोजित मेडिकल कैंप में कुल 77 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसके सापेक्ष 43 बच्चों का प्रमाण पत्र जारी किया गया खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी द्वारा बताया गया उक्त मेडिकल कैंप में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शिवदीन चौधरी,खंड शिक्षा अधिकारी तथा मेडिकल टीम्स में डॉक्टर अर्चना विश्वास, डॉ शक्ति मिश्रा, डॉ बी पी.सिंह, डॉ मनोज कुमार राजपूत उपस्थित होकर दिव्यांग की जांच की इस दौरान दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग से शैलेश कुमार गुप्ता एवं विशेष शिक्षक संदीप दीक्षित, ब्रह्मानंद राजपूत नीरज पांचाल, ईश्वरचंद , जगतसिंह पाल, मनीष कुमार, अंकित सिंह मोहनलाल . शुभम पांडे बांबी सिंह,भरत देदौरिया, राहुल कुमार द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।